Thursday, December 15, 2011

यह है भारत की 10 सबसे पावरफुल महिला सीईओ

भारतीय कंपनियों में हांलाकि ज्यादा महिलाएं शीर्ष पदों पर नहीं है लेकिन जो हैं वो काफी शक्तिशाली है।एक सर्वे के मुताबिक भारत की सबसे शक्ति शक्तिआली महिला सीईओ और कोई नहीं आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर है I यह बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। दूसरे नबंर पर है औषधि कंपनी बॉयकॉन की संस्थापक सीईओ किरण शॉ मजूमदार । तीसरे स्थान पर है विदेशी बैंक एचएसबीसी की सीईओ नैना लाल किदवई। चौथे पायदान पर भी एक बैंक है और वह है एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा । अपोलो अस्पताल की सीईओ प्रीता रेड्डी पांचवे नंबर पर है जबकि ट्रैक्टर कंपनी टफे की सीईओ मल्लिका श्रीनिवास छठे नंबर पर है। सांतवे नबंर पर एसोचैम की अध्यक्ष स्वाति पीरामल और आठवें पर एचडीएफसी की रेणू सूद करनाड हैं। जेपी मोरगन की कल्पना मोरपारिया नोंवे और एचपी की नीलम धवन दसवें नंबर पर हैं।

No comments:

Post a Comment