Friday, April 6, 2012

-------: शशि चांदनी :---------

शशि चांदनी फैली थी, बैठी चाँद चकोर
गोरी छत पर थी खड़ी, देखे चारो ओर
ठंडक उसके रूप की,उसके मुख की छाँव
नदी किनारे हो बसा,ज्यो परियों का गाँव
ना कोई मिन्नत हुई, ना ही कोई शोर
ऐसे पकड़ा उसने मेरे,मन मंदिर का चोर
अपने दिल को फिर भी उससे,रखना चाहा दूर
दिन प्रतिदिन हुए उससे हम,मिलने को मजबूर
नहीं बया हम कर सकते,अब दर्दे दिल का हाल
सतयुग,द्वापर,त्रेता से,यहाँ बिछा प्रेम का जाल
दर्द समझिये उस दिल का भी,रहता है जो दूर
मिले आत्मा दिल से दिल की,नहीं कोई खोट कसूर
वी.पी.सिंह को आज भी उसके,सता रहे है ख्याल
उस बेदर्दी जालिम ने,जब दिल को किया हलाल
वी.पी.सिंह

शेर:-
कभी उसने अपना हमें बनाया ही नहीं
जूठा ही सही प्यार जताया ही नहीं
कसूर अपना हम मान भी जाते ,
क्या करे कसूर उसने हमे बताया ही नहीं

Monday, February 6, 2012

आंबेडकर,सुभाष,पटेल मांगता आज है देश : वी.पी.सिंह

घनघोर अंधकार है फिर उजाला मांगता है आज देश I
उजड़े हुए मौसम में फिर बसंत मांगता है आज देश II
वीरों की कुर्बानियो का हिसाब मांगता है आज देश I
एक बार फिर आंबेडकर,सुभाष,पटेल मांगता है आज देश I1I
कुछ काले पन्ने जोड़े गये है आजादी के बाद से I
आज देश को सजा रहे है विदेशी नीति व मान से II
पूछता हू क्यों सुभाष का पता अभी तक नहीं चला I
क्या कहू कैसे कहू क्या सरकारों की ये नहीं खता I2I
सालो पहले एका-एक वो सुभाष कहां पर खो गये I
आज देश के लाखो महारथी करवट ले क्यों सो रहे II
मानों या न मानों तुम इस फर्क साजिश भूल में I
कोई गहरा राज छिपा है आज समय की धुल में I3I
गाँधी का वह मंत्र अहिंसा रोता हुआ अब लग रहा I
भारत का यह लोकतंत्र सोता हुआ अब चल रहा II
उन वीरों की कुर्बानियो पर आप क्यू अब मौन है I
आज खुदकशी करने वाले बोलो यहां अब कौन है I4I
आज खांदी की ये आंधी अभी हमे नहीं चाहिए I
दस और बीस बरस तक गाँधी अभी नहीं चाहिए II
खोये हुए शेरों को फिर से मांगता है आज देश I
एक बार फिर आंबेडकर,सुभाष,पटेल मांगता है आज देश I5I


वी.पी.सिंह
Feb.06.2012

Sunday, February 5, 2012

Ayurvedic methods of contraceptive: V.P.Singh गर्भ निरोधक के कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे

यहाँ मै गर्भ निरोधक के कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे लिख रहा हू आप इन्हें आजमा सकते है I

1. संभोग के समय रूई के फाहा में प्याज का रस योनी में रखने पर शुक्राणु बेसर हो जाते हैं ।
2. मासिक धर्म के पश्चात स्नान करने के बाद अरंड के बीज की गिरी छीलकर निगलने से गर्भ नहीं ठहरता है ।एक गिरी निगलने पर एक वर्ष, दो गिरी निगलने पर दो वर्ष व तीन गिरी निगलने पर तीन वर्ष तक बच्चे पैदा नहीं होंगे । बच्चे पैदा करने की इच्छा हो तो गिरी खाना बंद कर दें । एक वर्ष बाद पुन: गर्भधारण करने की क्षमता उत्पन्नं हो जाती है । किसी भी हाल में एक साथ तीन से अधिक गिरी न खाएं। यह नुकसान दायक हो सकता है।
3. मासिक पीरियड के बाद लहसुन की दो कलियां छीलकर निगल जाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा
4. पीपल, सुहागा व बायबिडंग को बराबर-बराबर लेकर पीस लें । जिस दिन पीरियड आरंभ हो उस दिन
से सात दिनों तक हल्दी छ: ग्राम चूर्ण पानी से खाएं, एक वर्ष तक गर्भ नहीं ठहरेगा ।
5. तालीसपत्र व गेरू को 25 ग्राम लेकर चार दिनों तक ठंडे पानी से पीने से स्थाई रूप से बांझपन
आजाती है ।
6. सीताफल का बीज पीसकर योनी में मलने से गर्भ नहीं ठहरेगा और इससे गर्भाशय की सफाई भी हो
जाती है ।
7. पीरियड के बाद चमेली के फूल की कली लगातार तीन दिन तक पानी के साथ खाने से एक वर्ष तक गर्भ
नहीं ठहरता है ।
8. पीरियड बंद होने के बाद एक कप तुलसी के पत्ते लेकर काढ़ा बनाएं और तीन दिन तक लगातार पीये ।
इससे गर्भ भी नहीं ठहरेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा ।
9. हल्दी की गांठ पीसकर उसे छान ले । छ: ग्राम पाउडर पानी के साथ खाएं । इसे पूरे पीरियड के दौरान
खाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा ।
10. पीरियड के पांचवें दिन करेले का रस पीने से गर्भ नहीं ठहरता है ।
11. संभोग के दौरान नीम के तेल में रूई का फाहा भिंगोकर योनी में रखने से गर्भ ठहरने की संभावना नहीं
रहती है ।
12. संभोग के दौरान रूई का फाहा गन्ने / जामुन के सिरका में भिंगोकर योनी में रखने से गर्भ ठहरने की
संभावना नहीं रहती है ।
13. गाजर के बीज 20 ग्राम, शाम को तीन दिनों तक काढ़ा बना कर पीने से 2 महा तक का गर्भ गिर जाता
है तथा गर्भ ठहरने की संभावना नहीं रहती है ।

नोट:- नुस्खो को अपने रिस्क पर आजमाएं या फिर किसी योग्य चिकित्सक से सलाह ले लें I