Monday, June 13, 2011

-:देश की अस्मिता:-

हे भारत पुत्र, भारत वंशी,हे भारत माँ के नौजवान
उठ ललकार खड़ा हो जा, सब शानों-शौकत मिट जायेगी I
अस्मिता देश की मिट जायेगी,यदि नीद तुझे अब आयेगी II

तू मित्र समझता है जिसको,वे ताक लगाये बैठे है I
तेरी ताकत को कम करने की,फँस लगाये बैठे है I
हम बाँट जायेंगे टुकड़ो में भारत माँ छोटी हो जायेगी II1II
अपनेपन का बजा के डंमरु आपस में मरवा देगा I
गर्दन, बाजू कटवा कर हमे टुकड़ो में बंटवा देगा I
हे नीति नियामक देशी नेता जनता कहाँ ये जायेगी II2II
आंख खोल कर देख इन्हें सब दुश्मन तेरे बैठे है I
तेरी देख तरक्की को ये जले भुने अब बैठे है I
गाँधी वादी बनकर के दुविधा में फ़िज़ा बदल जायेगी II3II
देश के अन्दर और बहार घाती,पापी पनप रहे I
तेरी कमजोरी के कारण आज तुझी पर अकड़ रहे I
आज बजाय नहीं इन्हें तो देश की पुंगी बज जायेगी II4II
चालक एक नापाक दूसरा बाकी सब है पिछलग्गू I
आतंकवाद दुनिया में बांटे दूर बैठ हँसता ठंग्गू I
तू अभी समझ जा वर्ना इनकी तुझे करतूत रुला देगी II5II
मैच दिखता जिसे बिठा कर वो शांति वार्ता क्या जाने I
दूध पिलाओ रोज सर्प को बिना डंसे वो ना माने I
नजर हटाते ही तेरी गर्दन पर तलवार लटक जायेगी II6II
उठ ललकार खड़ा हो जा, सब शानों-शौकत मिट जायेगी I
अस्मिता देश की मिट जायेगी,यदि नीद तुझे अब आयेगी II

नोट : क्रिकेट विश्व कप २०११, ३० मार्च को मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री यूसुफ़ रजा गिलानी को मैच देखने का निमंत्रण दिया था पाकिस्तान २९ रनों से मैच हर गया था I

वी.पी.सिंह
१३.४.२०११

No comments:

Post a Comment