Sunday, February 5, 2012

Ayurvedic methods of contraceptive: V.P.Singh गर्भ निरोधक के कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे

यहाँ मै गर्भ निरोधक के कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे लिख रहा हू आप इन्हें आजमा सकते है I

1. संभोग के समय रूई के फाहा में प्याज का रस योनी में रखने पर शुक्राणु बेसर हो जाते हैं ।
2. मासिक धर्म के पश्चात स्नान करने के बाद अरंड के बीज की गिरी छीलकर निगलने से गर्भ नहीं ठहरता है ।एक गिरी निगलने पर एक वर्ष, दो गिरी निगलने पर दो वर्ष व तीन गिरी निगलने पर तीन वर्ष तक बच्चे पैदा नहीं होंगे । बच्चे पैदा करने की इच्छा हो तो गिरी खाना बंद कर दें । एक वर्ष बाद पुन: गर्भधारण करने की क्षमता उत्पन्नं हो जाती है । किसी भी हाल में एक साथ तीन से अधिक गिरी न खाएं। यह नुकसान दायक हो सकता है।
3. मासिक पीरियड के बाद लहसुन की दो कलियां छीलकर निगल जाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा
4. पीपल, सुहागा व बायबिडंग को बराबर-बराबर लेकर पीस लें । जिस दिन पीरियड आरंभ हो उस दिन
से सात दिनों तक हल्दी छ: ग्राम चूर्ण पानी से खाएं, एक वर्ष तक गर्भ नहीं ठहरेगा ।
5. तालीसपत्र व गेरू को 25 ग्राम लेकर चार दिनों तक ठंडे पानी से पीने से स्थाई रूप से बांझपन
आजाती है ।
6. सीताफल का बीज पीसकर योनी में मलने से गर्भ नहीं ठहरेगा और इससे गर्भाशय की सफाई भी हो
जाती है ।
7. पीरियड के बाद चमेली के फूल की कली लगातार तीन दिन तक पानी के साथ खाने से एक वर्ष तक गर्भ
नहीं ठहरता है ।
8. पीरियड बंद होने के बाद एक कप तुलसी के पत्ते लेकर काढ़ा बनाएं और तीन दिन तक लगातार पीये ।
इससे गर्भ भी नहीं ठहरेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा ।
9. हल्दी की गांठ पीसकर उसे छान ले । छ: ग्राम पाउडर पानी के साथ खाएं । इसे पूरे पीरियड के दौरान
खाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा ।
10. पीरियड के पांचवें दिन करेले का रस पीने से गर्भ नहीं ठहरता है ।
11. संभोग के दौरान नीम के तेल में रूई का फाहा भिंगोकर योनी में रखने से गर्भ ठहरने की संभावना नहीं
रहती है ।
12. संभोग के दौरान रूई का फाहा गन्ने / जामुन के सिरका में भिंगोकर योनी में रखने से गर्भ ठहरने की
संभावना नहीं रहती है ।
13. गाजर के बीज 20 ग्राम, शाम को तीन दिनों तक काढ़ा बना कर पीने से 2 महा तक का गर्भ गिर जाता
है तथा गर्भ ठहरने की संभावना नहीं रहती है ।

नोट:- नुस्खो को अपने रिस्क पर आजमाएं या फिर किसी योग्य चिकित्सक से सलाह ले लें I

2 comments:

  1. Sir jo arandi ke beej khana hai wo masik dharam khatam jone k bad sirf one month me ek hi khana hai

    ReplyDelete
  2. Sir jo arandi ke beej khana hai wo masik dharam khatam jone k bad sirf one month me ek hi khana hai

    ReplyDelete